क्षेत्रीय
10-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पड़ोसी जिले पाढुर्ना के मोरडोंगरी में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा कर पलट गया, हादसे में ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटें आईं हैं गंभीर रूप से घायल हो गया । उपचार के लिए उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात पाढुर्ना से पंधराखेड़ी की तरफ जा रहा ट्रैक्टर गांव की टर्निंग न कट पाने के कारण अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर सडक़ पर पलट गया। इस हादसे में जहां विद्युत पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं पूरे गांव की बिजली भी बंद हो गई इधर घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी, अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विद्युत सुधार कार्य शुरू कराया समाचार लिखे जाने तक शनिवार शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। इधर पुलिस ने ट्रेक्टर मालिक भागवत चरपे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वही विद्युत विभाग ने भी पोल के क्षतिग्रस्त होने पर शिकायत दर्ज कराई है। ईएमएस/मोहने/ 10 जनवरी 2026