क्षेत्रीय
10-Jan-2026


लगातार हो रहे बदलाव का स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रतिकूल असर छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जिला अस्पतात में वायरल बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, गले में खराश, सिर में दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह के मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। इसमें लापरवाही लोगों की सेहत को बिगाड़ सकती है। गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से मौसम में काफी उतार चढ़ाव हो रहा है। मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव का असर लोगों की सेहत पर प्रतिकूल असर डाल रहा है। जिला अस्पताल में वायरल बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, गले में खराश, सिर के दर्द के मरीज रोजाना इलाज के लिए पहले की अपेक्षा अधिक पहुंच रहे है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो बुखार, सदी, खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या 10 फीसदी तक बढ़ी है। रोजाना की ओपीडी 1200 से लेकर 1350 के ऊपर पहुंच रहीं है। ऐसे ही हाल निजी अस्पतालों में भी बने हुए हैं, यहां पर ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ सुशील दुबे के मुताबिक एलर्जी के मरीजों में वृद्धि हुई है। ठंड से परेज नहीं करने वाले लोगों को गले में संक्रमण होने से गले में दर्द की शिकायत हो रही है। सर्दी-खांसी के मरीजों मेंं भी १० फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गर्म पानी से गार्गिल करने से आराम मिलेगा। गले में संक्रमण से बढ़ जाता है, जुकाम का जोखिम गले में संक्रमण की स्थिति में दर्द या जलन की समस्या होने लगती है, जिसके कारण निगलने में दिक्कत होने लगती है। गले में संक्रमण की स्थिति में कुछ सामान्य से घरेलू उपायों के माध्यम से भी राहत मिल सकती है। मौसम में होने वाले बदलाव के कारण गले में संक्रमण और सर्दी-जुकाम का जोखिम बढ़ जाता है। चिकित्सकों का कहना है कि हवा चलने से ठंड और भी बढ़ गई है। सुबह और शाम शिशुओं को लेकर बाहर निकलने से परहेज करें। अगर बाहर जाना आवश्यक हो तो शिशुओं के पूरे शरीर में गर्म कपड़ा पहनाएं। पैर में मोजा सिर और कान भी गर्म कपड़े से ढंका रहे । ताकि उन्हें ठंडी हवा से बचाया जा सके। ठंड लगने से कान में भी दर्द होने की संभावना रहती है। बाईक से आवागमन करने से ठंड लगने की संभावना बढ़ जाती है। हल्का गर्म पानी पीने से लाभ होगा। ईएमएस/मोहने/ 10 जनवरी 2026