- ट्रेलर रिलीज के बाद राजा रघुवंशी के परिजन काफी भावुक नजर आए - उन्होंने उम्मीद जताई कि सोनम का कड़वा सच भी समाज के सामने आएगा इन्दौर (ईएमएस) बर्बरता के साथ बहुत ही बेरहमी से पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या कर देने वाले इन्दौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड सहित देश को झकझोर देने वाले नीले ड्रम कांड, दिल्ली कांड, टाइल्स कांड जैसे पांच पत्नियों द्वारा अपने पति के किए गये दर्दनाक हत्याकांडों को लेकर बनाई Z5 की वेब डाक्यूमेंट्री सीरिज हनीमून से हत्या का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस वेब सीरीज के जरिए पांच युवा अथवा नवविवाहिता पत्नियों की खौफनाक साजिशों जिसके चलते उन्होंने अपने पतियों की हत्या बहुत ही बेरहमी से कर दी की परत दर परत हकीकत को जनता के सामने लाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर रिलीज के बाद इन्दौर के राजा रघुवंशी के परिजन काफी भावुक नजर आए और उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे राजा की मौत के साथ ही सोनम का कड़वा सच भी समाज के सामने आएगा और राजा को न्याय मिलेगा। राजा के परिजनों का इस वेब सीरीज के बारे में कहना है कि यह कोई काल्पनिक फिल्म नहीं, बल्कि एक हकीकत है एक सच्चाई है जिसे परिवार की अनुमति से ही दिखाया जा रहा है। आनन्द पुरोहित/ 11 जनवरी 2026