अंतर्राष्ट्रीय
11-Jan-2026


वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिका के मिसिसिपी राज्य से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक 24 वर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह और अनियंत्रित गुस्से के कारण तीन अलग-अलग स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हिंसक घटना में आरोपी के पिता, भाई, चाचा, एक सात साल की मासूम बच्ची और एक चर्च के पादरी सहित कुल छह लोगों की जान चली गई। पुलिस जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि आरोपी डैरिका एम मूर ने बेहद सोची-समझी साजिश के तहत एक के बाद एक तीन अलग-अलग ठिकानों पर इन वारदातों को अंजाम दिया। हिंसा का यह खूनी खेल पश्चिमी क्ले काउंटी स्थित मूर के अपने घर से शुरू हुआ। वहां उसने मामूली विवाद के बाद अपने 67 वर्षीय पिता, 33 वर्षीय भाई और 55 वर्षीय चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। घर पर कत्लेआम मचाने के बाद आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह अपने भाई का ट्रक चुराकर कुछ मील दूर स्थित अपने चचेरे भाई के घर पहुँचा। वहां उसने न केवल जबरदस्ती घर में प्रवेश किया बल्कि यौन उत्पीड़न की कोशिश भी की। इस दौरान उसने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए एक सात साल की मासूम बच्ची के सिर पर बंदूक रखकर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी द एपोस्टोलिक चर्च ऑफ द लॉर्ड जीसस पहुँचा। वहां उसने चर्च के पादरी और उनके भाई को निशाना बनाया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह पादरी की ही गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया। अंततः आरोपी को सेडरब्लफ इलाके में एक पुलिस नाके पर दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक राइफल और एक हैंडगन बरामद हुई है। क्ले काउंटी के अधिकारियों ने इस घटना को अत्यंत जघन्य करार दिया है। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने स्पष्ट किया है कि वे अदालत से आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग करेंगे। हालांकि, शेरिफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की है कि मूर ही अकेला हमलावर था, लेकिन अभी तक इस सामूहिक हत्याकांड के पीछे का असली मकसद पूरी तरह साफ नहीं हो सका है। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पास इतने घातक हथियार कहाँ से आए और क्या वह किसी मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। फिलहाल आरोपी को बिना जमानत के जेल में रखा गया है और सोमवार को उसे पहली बार अदालत में पेश किया जाएगा। वीरेंद्र/ईएमएस/11जनवरी2026