11-Jan-2026
...


गिर सोमनाथ (ईएमएस)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत भव्य शौर्य यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सोमनाथ के शंख सर्कल पर उपस्थित हजारों लोगों ने ‘हर हर महादेव’ और ‘जय सोमनाथ’ के दिव्य जयघोष के साथ प्रधानमंत्री का पुष्पों से स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने शंख सर्कल से हमीरसिंह सर्कल तक सड़क पर खड़े विराट जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया। सोमनाथ के इतिहास की यह सबसे बड़ी शौर्य यात्रा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का भी प्रतीक बन गई। रूट पर विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत के रूप में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उप मुख्यमंत्री हर्षभाई संघवी, प्रवक्ता मंत्री जीतू वाघाणी और शिक्षा मंत्री डॉ. प्रद्युमन वाजा भी मौजूद रहे। सतीश/11 जनवरी