खेल
12-Jan-2026
...


उनके जैसी फिटनेस किसी की नहीं देखी केपटाउन (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है। डोनाल्ड ने कहा कि जिस प्रकार की फिटनेस 36 साल की उम्र में विराट की है उसका कोई सानी है। मुझे लगता है कि उन्होंने समय से पहले ही टेस्ट से संन्यास ले लिया। वह चाहते तो अभी काफी समय तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे। वहीं साल 2027 के एकदिवसीय विश्व कप को लेकर कहा कि उसमें उनके खेलने की पूरी संभावनाएं हैं। डोनाल्ड ने कहा कि विराट खेल को लेकर काफी जुनूनी हैं औ यह बात उन्हें विश्वकप खेलने प्रेरित करेगी। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने साल 2014-15 सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का गेंदबाजी कोच रहते हुए भी विराट के साथ काफी खेला है। उन्होंने कहा, ‘मैंने फिटनेस और खेल को लेकर विराट जितना काम किसी अन्य को करते नहीं देखा । मेरे मन में उनके लिए बेहद सम्मान है। मैं अक्सर ड्रेसिंग रूम में इस बारे में बात करता हूं कि वह अपने को फिट रखने के मामले में चैंपियन है। कोई भी उनके जितना प्रयास नहीं करता। वह किसी मशीन की तरह नजर आते हैं। मुझे टेस्ट मैचों में उनकी कमी महसूस होती है। मुझे लगता है उन्होंने थोड़ा जल्दी संन्यास लिया, लेकिन मुझे कोई संदेह नहीं कि हम उन्हें सीमित ओवर प्रारूप के क्रिकेट और विश्व कप में खेलते हुए देखेंगे। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका ने एक संतुलित और अच्छी टीम चुनी है। सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में होने वाला ये टूर्नामेंट बेहद रोमांचक रहेगा। मुझे लगता है कि भारत में दुनिया के सबसे अच्छे टी20 विकेट हैं। किसी भी गेंदबाज के लिए वहां खेलना बेहद कठिन है। मैंने आईपीएलमें भी देखा है कि पावर प्ले में 124 रन बनना कितना कठिनपहोता है। यह बल्लेबाजी की कला का ही कमाल है। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘अगर आप भारत में सोच समझकर गेंदबाजी करे तो उससे जीत की संभावना रहेगी। मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका फाइनल तक पहुंचेगी। डोनाल्ड ने एसए 20 लीग की पिछली चार सत्रों में हुई प्रगति की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में यह लीग और विकसित होगी। उन्होंने कहा, ‘हम इसके लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे। मुझे पिछले साल डरबन सुपर जायंट्स के साथ जुड़ने का अवसर मिला था। उनके ड्रेसिंग रूम का माहौल आईपएल जैसा महसूस होता है। यह टूर्नामेंट अभी आईपीएल जितना बड़ा नहीं है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में ये सबसे बेहतर टूर्नामेंट है। गिरजा/ईएमएस 12 जनवरी 2026