12-Jan-2026
...


जम्मू(ईएमएस)।जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी ड्रोन गतिविधियों में अचानक आई तेजी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। पिछले कुछ घंटों के भीतर सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों के अलग-अलग संवेदनशील इलाकों में कुल पांच संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। सीमा पार से भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की इन घटनाओं के बाद पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, ये संदिग्ध ड्रोन सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए और काफी समय तक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व आगे के इलाकों के ऊपर मंडराते रहे। इसके बाद ये ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर लौट गए। ड्रोन की इस सक्रियता को देखते हुए सेना और सीमा सुरक्षा बल ने बड़े पैमाने पर जमीनी तलाशी अभियान शुरू किया है। सुरक्षा बलों को अंदेशा है कि इन ड्रोनों के जरिए भारतीय इलाके में हथियार, ड्रग्स या कोई अन्य अवैध सामग्री गिराई जा सकती है। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में तैनात सेना के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक ड्रोन पर कार्रवाई भी की। बताया जा रहा है कि शाम करीब 6:35 बजे गनिया-कलसियां गांव के ऊपर जैसे ही ड्रोन नजर आया, सतर्क जवानों ने मीडियम और लाइट मशीन गन से उस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद ड्रोन वापस लौट गया, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। गंभीर स्थिति को देखते हुए सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। तत्काल प्रभाव से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर लागू कर दिए गए हैं और आसपास की सभी चौकियों को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। सुरक्षा बल न केवल आसमान पर नजर रख रहे हैं, बल्कि घने जंगलों और दुर्गम इलाकों में भी सघन तलाशी ले रहे हैं ताकि सीमा पार से होने वाली किसी भी बड़ी साजिश को नाकाम किया जा सके। स्थानीय लोगों को भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने के लिए कहा गया है। वीरेंद्र/ईएमएस/12जनवरी2026