-अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक हलकों में चर्चाएं 2026 तक बढ़ सकते हैं टकराव के हालात नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात एक बार फिर तनावपूर्ण नजर आ रहे हैं। नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान की गतिविधियों में अचानक तेजी आई है, जिसे खुफिया एजेंसियां गंभीर संकेत मान रही हैं। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना सीमा के उस पार नए रक्षात्मक ढांचे खड़े कर रही है और भारतीय चौकियों की आक्रामक निगरानी शुरू कर दी गई है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि आने वाले सालों में खासकर 2026 तक हालात टकराव की ओर बढ़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया इनपुट्स से पता चला है कि पाकिस्तान अपनी पुरानी चौकियों को अपग्रेड करने के साथ-साथ नए बंकर और फॉरवर्ड मोर्चे तैयार कर रहा है। इन इलाकों में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की गई है और भारी मात्रा में हथियार जमा किए जा रहे हैं। सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई के डर और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बने दबाव का नतीजा है। पाकिस्तान अपनी कमजोरियों को ढकने और एलओसी पर दबाव बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि पाकिस्तान ने अपने विशेष बलों, खासकर एसएसजी कमांडो को संवेदनशील सीमावर्ती इलाकों में तैनात किया है। यह तैनाती उसकी फॉरवर्ड डिप्लॉयमेंट रणनीति में स्पष्ट बढ़ोतरी को दर्शाती है। इसके साथ ही पाकिस्तानी सैनिक वर्दी के अलावा सादे कपड़ों में नागरिकों के बीच मिलकर भारतीय चौकियों की रेकी कर रहे हैं। इस तरह की निगरानी का मकसद भारतीय सेना के गश्ती रास्तों, रक्षात्मक मोर्चों और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत मैपिंग करना बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ड्रोन गतिविधियों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। हाल ही में रविवार देर शाम सीमा के पाकिस्तानी हिस्से से कई ड्रोन उड़ते नजर आए, जिन पर भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई की। कड़े जवाब के बाद ड्रोन को पीछे हटना पड़ा। हालांकि वे वापस लौट गए लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय है। इससे पहले सांबा जिले में आईबी के पास एक ड्रोन से गिराए गए हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया था, जिसमें पिस्तौल, मैगजीन, कारतूस और एक ग्रेनेड शामिल थे। पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। सिराज/ईएमएस 12जनवरी26