राष्ट्रीय
12-Jan-2026
...


-टीएमसी विधायक बोले- चुनाव आयोग एसआईआर प्रक्रिया में कर रहा जल्दबाजी कोलकाता,(ईएमएस)। एसआईआर को लेकर विवाद खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है। मुर्शिदाबाद जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में बीएलओ का शव फंदे से मिला। बीएलओ के परिवार का आरोप है कि एसआईआर को लेकर काम के अत्यधिक दबाव के कारण उन्होंने खुदकुशी की है। 4 नवंबर को एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक आठ बीएलओ की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रानीतला पुलिस ने बताया कि मृतक हमीमुल इस्लाम (47) जो पैकमरी चार कृष्णपुर बॉयज प्राइमरी स्कूल में शिक्षक और खारिबोना ग्राम पंचायत के अंतर्गत पुरबा अलापुर गांव में एक बूथ पर बीएलओ थे। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात पैकमरी चार इलाके में लोगों के संज्ञान में आई। मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि हमीमुल शनिवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटे। पुलिस ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद शनिवार रात को विद्यालय परिसर के एक कमरे में उनका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस अधिकारी के मुताबिक परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि शिक्षक और बीएलओ के रूप में अपनी दोहरी जिम्मेदारियों के कारण काम के बोझ से तनाव में था। मृतक हमीमुल के बड़े भाई फरमान-उल-कलाम ने कहा कि हाल के हफ्तों में एसआईआर से संबंधित कार्यों को पूरा करने का दबाव बढ़ गया था। वहीं भगबंगोला के टीएमसी विधायक रियाज हुसैन सरकार ने परिवार से मुलाकात की और आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग एसआईआर प्रक्रिया में जल्दबाजी कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप बीएलओ पर दबाव पड़ रहा है जिससे वह तनाव में रहते हैं। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को फिर से पत्र लिखकर एसआईआर के संबंध में आम नागरिकों और बीएलओ की मौतों पर चिंता जताई है। सिराज/ईएमएस 12जनवरी25