12-Jan-2026
...


- टी20 विश्वकप में भी खेलना संदिग्ध वडोदरा (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर पसली में चोट लगने के कारण न्यूजीलैंड के साथ जारी एकदिवसीय सीरीज के बचे हुए दोनो मैचों से बाहर हो गये हैं। इसके अलावा उनका अगले माह टी20 विश्वकप में भी खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। सुंदर को पसली में ये चोट पहले एकदिवसीय में फील्डिंग के दौरान लगी थी। इसी कारण वह बीच में ही मैदान से बाहर चले गये थे। बाद में हालांकि वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे पर तब भी सहज नहीं दिखे। वह तेजी से रन नहीं ले पा रहे थे। वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि सुंदर को उनकी बाईं पसली के निचले हिस्से में दर्द के कारण सीरीज से बाहर किया गया है। मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा था स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वह कब वापसी कर पायेंगे। वहीं, लोकेश राहुल ने भी मैच के बाद कहा कि उन्हें मैदान पर सुंदर की स्थिति का अंदाजा नहीं था। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता था कि वह दौड़ नहीं सकता। मुझे पता था कि पहली पारी में उसे कुछ परेशानी थी, लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि उसे इतना दर्द है। सुंदर को स्पिन ऑलराउंड के तौर पर टी20 विश्व कप 2026 के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जा रहा था पर अब उनका खेलना तय नहीं है। पावरप्ले में गेंदबाजी के साथ ही उनका ऑफ-स्पिनर होना टीम के लिए उपयोगी रहा है। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि वह विश्वकप से पहले फिट हो जाएं। वहीं न्यूजीलैंड के बचे हुए दो मैचों में सुंदर की जगह किसे शामिल किया जाएगा। अभी इसकी घोष्णा होनी है। अभी टीम के पास रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे दो स्पिनर हैं। ईएमएस 12 जनवरी 2026