12-Jan-2026
...


-जर्मन सरकार ने अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री के आरोपों को किया खारिज वाशिंगटन,(ईएमएस)। जर्मन सरकार ने अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के उन आरोपों को सिरे खारिज कर दिया है, जिनमें उन्होंने दावा किया था कि जर्मनी कोविड-19 महामारी में वैक्सीन या मास्क से छूट देने वाले डॉक्टरों और मरीजों पर मुकदमे चला रहा है। जर्मनी की स्वास्थ्य मंत्री नीना वार्कन ने साफ कहा कि अमेरिकी मंत्री कैनेडी के बयान पूरी तरह बेबुनियाद, तथ्यात्मक रूप से गलत और अस्वीकार्य हैं। बता दें अमेरिकी मंत्री आरएफके जूनियर ने एक वीडियो संदेश में कहा था कि उन्होंने जर्मन स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर चिंता जताई है कि जर्मनी में हजारों डॉक्टरों और उनके मरीजों को वैक्सीन या मास्क पहनने से छूट देने के कारण कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जर्मन सरकार मरीजों की स्वतंत्र चिकित्सा पसंद को सीमित कर रही है। हालांकि वार्कन ने इन दावों को नकारते हुए कहा कि कोरोना महामारी में जर्मनी में डॉक्टरों पर कोविड वैक्सीन देने की कोई बाध्यता नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने साफ कहा कि जो डॉक्टर मेडिकल, नैतिक या निजी कारणों से टीकाकरण नहीं करना चाहते थे, उनके खिलाफ न तो मुकदमा चला और न ही किसी तरह का दंड लगाया गया। जर्मन स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि आपराधिक कार्रवाई केवल धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के मामलों में की गई, जैसे कि नकली वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या फर्जी मास्क छूट प्रमाणपत्र जारी करना। उन्होंने जोर देकर कहा कि जर्मनी में मरीजों को यह अधिकार है कि वे कौन-सी चिकित्सा या इलाज अपनाना चाहते हैं, इसका फैसला खुद करें। इस विवाद में जर्मनी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लाउटरबाख भी कूद पड़े। उन्होंने एक्स पर सीधे कैनेडी जूनियर को जवाब देते हुए लिखा कि अमेरिकी मंत्री को अपने देश की स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने अमेरिका में कम जीवन प्रत्याशा, अत्यधिक इलाज खर्च, नशीली दवाओं से होने वाली मौतों और हिंसक अपराधों का जिक्र किया। लाउटरबाख ने यह भी कहा कि जर्मनी में डॉक्टरों को सरकार नहीं, बल्कि स्वतंत्र अदालतें कानून के अनुसार देखती हैं। सिराज/ईएमएस 12जनवरी26