ओवैसी के हिजाब वाली महिला पीएम के बयान पर छिड़ी सियासी बहस, बीजेपी हमलावर नई दिल्ली,(ईएमएस)। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान ने सियासी और सामाजिक बहस छेड़ दी है। ओवैसी ने कहा कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी। औवेसी के इस बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदर जनाब असदुद्दीन ओवैसी से पूछना चाहता हूं कि कई देशों में मुस्लिम महिलाएं पीएम रही हैं आपने उनमें से कितनों को बुर्का पहने देखा है? बांग्लादेश में बेगम खालिदा जिया और शेख हसीना दोनों प्रधानमंत्री रहीं हैं, पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो कितनों को बुर्के में देखा? विश्व के सबसे मुस्लिम देश इंडोनेशिया की महिला पीएम मेघावती सुकर्णोपुत्री को बुर्के में देखा? उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के प्रति जो नजरिया है उसे लेकर ओवैसी से पूछना चाहता हूं कि पैगंबर मुहम्मद साहब के खानदान से सीधे उनकी वंशावली में शाह हुसैन और जॉर्डन का शाही परिवार आता है, आपने उन परिवार की कितनी महिलाओं को बुर्के में देखा है? ये दर्शाता है कि जो काम दुनिया के बड़े-बड़े मुस्लिम देश नहीं कर रहे हैं, उसपर सियासत करने के लिए न सिर्फ ओवैसी बल्कि इंडी गठबंधन के तमाम लोग उतारू हैं। उधर बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने ओवैसी के बयान पर कहा कि ओवैसी को मुस्लिम समाज के विकास से कुछ भी लेना-देना नहीं है। ओवैसी मुस्लिम महिला को पीएम नहीं बनाना चाहते हैं बल्कि हिजाब पहनने वाली महिला को बनाना चाहते हैं। उन्होंने यह नहीं कहा कि मुस्लिम महिला का प्रतिनिधित्व देश में हो, बल्कि कहा कि हिजाब वाली मुस्लिम महिला पीएम बने। यह व्यक्ति सिर्फ अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने की कोशिश करता है। सिराज/ईएमएस 12जनवरी26 ----------------------------------