राष्ट्रीय
12-Jan-2026
...


जयपुर में ‘नो योर आर्मी प्रदर्शनी में पहुंच रहे युवा जयपुर,(ईएमएस)। भारतीय सेना की ओर से राजस्थान की राजधानी जयपुर के भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में ‘नो योर आर्मी प्रदर्शनी लगी हुई है। इस प्रदर्शनी में भारतीय सेना के सभी वाहन, टैंक, तोप, मिसाइलें और विभिन्न प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन कर रही है। 8 से 12 जनवरी तक चलने वाली प्रदर्शनी में शामिल होने सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी जयपुर पहुंचे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी भी इन दिनों जयपुर में हैं। वे नियमित रूप से ‘नो योर आर्मी प्रदर्शनी में मौजूद रहती हैं। प्रदर्शनी देखने आने वाले लोगों में कर्नल कुरैशी से मिलने की होड़ लगी हुई है। लोग उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं और ऑटोग्राफ भी ले रहे हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया का कहना है कि वे कई वर्षों से सेना में सेवाएं दे रही हैं, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोग उन्हें जानने और पहचानने लगे हैं। यह देखकर उन्हें गर्व महसूस होता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद वे जहां भी कही जाती हैं, लोग उनसे ऑटोग्राफ लेने लगते हैं। साथ ही फोटो खिंचवाने की भी होड़ लगी रहती है। सबसे अच्छी बात यह है कि लोग उन्हें बहुत सम्मान दे रहे हैं। बता दें कि नो योर आर्मी प्रदर्शनी में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया नियमित रूप से मौजूद रहती हैं। वहां आने वाले स्कूली बच्चों और युवाओं में उनके साथ फोटो लेने की लाइन लगी रहती है। इतना ही नहीं, कई अधिकारी भी उनके साथ फोटो क्लिक कर यादगार पल कैद कर रहे हैं। जयपुर पुलिस की महिला पुलिस इंस्पेक्टर शशि चौधरी ने भी लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया के साथ फोटो क्लिक की, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। ‘नो योर आर्मी प्रदर्शनी में आने वाले वीआईपी मेहमानों की मुलाकात भी लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया से जरूर होती है। रविवार को डिप्टी सीएम दीया कुमारी प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचीं। इस दौरान ‘साइकिलिंग फॉर द नेशन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने भी हरी झंडी दिखाई। प्रदर्शनी के दौरे के दौरान भी वे डिप्टी सीएम के साथ मौजूद रहीं। आशीष दुबे / 12 जनवरी 2026