राष्ट्रीय
12-Jan-2026
...


-सिलेंडर फटने से दमकल कर्मियों को आग बुझाने मुश्किलों का करना पड़ा सामना सोलन,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कई सिलेंडर फटने से अर्की के निचले बाजार में भीषण आग लगी। अब तक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनमें चार बच्चे हैं। आग से सात साल के बच्चे को जिंदा निकाला, लेकिन उसकी अस्पताल में मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक अर्की के निचले मेन बाजार में बीती रात को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक कई दुकानें धू-धू कर जल गईं। आगजनी के बीच कई सिलेंडर भी फटे और बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत प्रशासन और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद की, लेकिन लगातार हो रहे ब्लास्ट के चलते दमकल कर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस अग्निकांड में करोड़ों रुपए की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जेसीबी मशीनों के जरिये अब मलबे में लापता आठ लोगों की तलाश की जा रही है। दोपहर एक बजे के करीद दूसरी डेडबॉडी मिली है। इससे पहले सुबह एक बच्चे की मौत हो गई थी जिसे आग से जिंदा बचाया गया था। डीसी सोलन ने बताया कि सोमवार अल सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर अर्की बाज़ार के एक पुराने भवन में आग लग गई। उन्होंने कहा कि यह पुराना भवन लकड़ी का बना था और इस कारण आग बहुत तेज़ी से फैली। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। डीसी ने बताया कि इस अग्निकांड में एक 8 साल के बच्चे प्रियांश की दुःखद मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को फौरी सहायता उपलब्ध करवाई गई है और अग्निकांड के जांच के आदेश दिए गए हैं। डीसी ने बताया कि अग्निकांड में दो लोग घायल हुए हैं। इनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त और प्रशासन एवं पुलिस की टीम घटना स्थल पर मौजूद हैं। यह दल पीड़ितों को वस्त्र एवं अन्य सहायता उपलब्ध करवाएगा। सीएम सुक्खू ने बताया कि आठ साल की बच्ची की मौत हुई है और कुछ लोगों के फंसने की सूचना है। स्थानीय विधायक संजय अवस्थी से उनकी फोन पर बात हुई है और वह मौके पर मौजूद हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही हैं और एसडीआरफ की टीम पहुंची हैं। सीएम ने कहा कि आग लगने के कारणों पर कहा कि अब तक यह पता नहीं चला है। जानकारी के मुताबिक बाजार में एक घर में एक नेपाली मूल का परिवार रात को कमरे में जलती अंगीठी के साथ सोया था और यहीं से आग लगी। हालांकि, जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल सकेगा। अर्की से विधायक संजय अस्वस्थी ने बताया कि आग पर तो काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि 15 मकान जलकर राख हो गए हैं। अवस्थी ने बताया कि रात को दो-ढाई बजे के करीब यह आग लगी थी औऱ अब तक एक बच्चे की मौत हुई है। बिहार का यह प्रवासी बच्चा है। सिराज/ईएमएस 12जनवरी26