देवरी/सागर (ईएमएस)। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत 12 जनवरी सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे के मार्गदर्शन में युवा दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी की जीवन यात्रा का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ओमना सेनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं उनके आदर्श और उद्देश्य युवा पीढ़ि के लिए प्रेरणादायक हैं। मंच संचालन करते हुए डॉ. रिजवान खान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने विश्व धर्म संसद अमेरिका में भाइ-बहिन करके संबोधित किया जिसने दुनिया को भारतीय आध्यात्मिकता से परिचित कराया। डॉ. लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार ने कहानी के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर शिवलाल अहिरवार, राजेश गिरवाल एवं महाविद्यालय का स्टॉफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। निखिल सोधिया/ईएमएस/12/01/2026