12-Jan-2026
...


- ऑटो सहित झुग्गी जलकर हुई खाक - पीड़ित ने जताया अज्ञात पर आग लगाने का संदेह - मौके पर पहुचें कॉगेंस नेता ने की मुआवजा दिये जाने की मांग भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के कमला नगर थाना इलाके में स्थित मांडवा बस्ती में बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब यहां खड़े एक ऑटो और झुग्गी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी चपेटम में आकर ऑटो और झुग्गी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मामले में पीड़ित जावेद खॉ पिता शराफत खॉन (28) ने बताया कि वह मंडावा बस्ती में झुग्गी नंबर 211 में रहता है, और जवाहर चौक पर सब्जी का ठेला लगाता है। बीती रात वह अपने घर में सो रहा था, रात करीब 3:30 बजे लोगों के शोर मचाने की आवाज आने पर उसकी नींद खुली तो उसे झुग्गी के अंदर धुआं भरा नजर आया। घबराकर वह बाहर आया तो देखा तो उसकी झुग्गी के पीछे सटकर खड़े कमल नामक व्यक्ति के ऑटो में आग लगी हुई थी। देखते ही देखते आग ने पूरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया और उसकी लपटो से झुग्गी ने भी आग पकड़ ली। तेजी से फैलती आग से झुग्गी में रखा फ्रिज, सोफा कपड़े सहित सारा सामान जल कर खाक हो गया। मोहल्ले वालों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए आग बुझाने के प्रयास शुरू किये। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब उसकी झुग्गी और ऑटो पूरी तरह जल चुके थे। जावेद ने आगे बताया कि ऑटो मलिक कमल उसके पड़ोस में ही रहते हैं, कमल के परिवार में पत्नी तीन बेटियां और एक बेटा है, वह ऑटो चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। कमल ने जावेद से बातचीत में शंका जताते हुए कहा है, कि किसी अज्ञात ने उनके ऑटो पर पेट्रोल डालकर आग लगाई है, क्योंकि ठंड के मौसम में आग इतनी तेजी से नहीं फैलती जितनी तेजी से आग की चपेट में आकर उनका ऑटो पूरी तरह जल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती छानबीन की। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। वहीं सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता मोनू सक्सेना मांडवा बस्ती पहुंचे और पीड़ित परिवार जनों से मिलकर हादसे की जानकारी ली, मोनू सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर पीढ़ीतो को उचित मुआवजा देने की मांग की है। जुनेद / 12 जनवरी