खेल
13-Jan-2026
...


वडोदरा (ईएमएस)। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर काइल जैमीसन ने भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है। जैसीसन के अनुसार विराट एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हे रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए संभव नहीं है। जैमीसन ने ही पहले एकदिवसीय में विराट का विकेट लिया था। जैमीसन ने आईपीएल में विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से खेला था। ऐसे में वह विराट के खेलने का अंदाज जानते हैं। जैमीसन ने कहा कि यह पता करना कठिन होता है कि यह भारतीय बल्लेबाज इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है या नहीं। जैमीसन ने कहा, ‘यह कहना कठिन होता है कि यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है या नहीं। वह लंबे समय से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जब भी उनसे सामना होता है, तो आपको लगता है कि उनसे मुकाबला करने के लिए भी आपको इससे भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। वह एक अलग ही स्तर के खिलाड़ी हैं और अधिकतर समय बेहतरीन लय में नजर आते हैं। उन्होंने कहा, ‘कोहली जैसे खिलाड़ियों को रोकने के लिए आपको कुछ खास रणनीति बनानी होती है हालांकि उन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों पर रोक नहीं लगायी जा सकती है। वह थोड़ा बहुत अपना दबाव बनाए रखते हैं, इसलिए मुझे उन्हें खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगा। जैमीसन ने कहा कि उन्हें फिटनेस संबंधी परेशानी के कारण अपने करियर में उतार-चढ़ाव देखना पड़ा है। अपने करियर में हो भी हासिल किया उसके लिए वह अपने को आभारी मानते हैं। साथ ही कहा कि खुशकिस्मती से अपने करियर के शुरुआती दौर में ही मुझे आईपीएल में खेलने का अवसर मिला। गिरजा/ईएमएस 13 जनवरी 2026