खेल
13-Jan-2026
...


लंदन (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया दौरे में एशेज सीरीज में खराब प्रदर्शन के साथ ही अपने अनुशासन हीन रवैये के कारण भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम आलोचकों के निशाने पर है। इसी को देखते हुए अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने जा रहा है। इसी को देखते हुए बोर्ड ने टीम के रहन-सहन की समीक्षा शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड खिलाड़ियों के लिए कई कड़े कदम उठा सकता है। इसका लक्ष्य आगामी उपमहाद्वीपीय दौरों और बड़े टूर्नामेंटों से पहले टीम में पेशेवर रुख को बढ़ाना है। एशेज सीरीज में कई क्रिकेटर ब्रेक के नाम पर बीच पर शराब पीते दिखे थे। टीम की 4-1 से एशेज में करारी हार के लिए खिलाड़ियों के इस प्रकार के व्यवहार को भी जिम्मेदार माना गया है। इससे टीम का माहौल खराब रहा और खिलाड़ी गंभीरता से जीत के लिए प्रया नहीं कर पाये। चयन समिति भी मान रही है कि मैदान के बाहर के कामकाज से खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावित हुआ था। इसी कारण से ईसीबी अब टीम संस्कृति पर जोर दे रहा है, जिससे भविष्य में टीम विवादों से दूर रहे। एशेज ही नहीं इससे पहले भी टीम के ऊपर सवाल उठते रहे हैं। न्यूजीलैंड दौर में बल्लेबाज हैरी ब्रूक का एक नाइटक्लब बाउंसर के साथ झगड़ा हुआ था। इस मामले में हैरी पर जुर्माना लगाया गया। यह घटना ECB के लिए चेतावनी बन गई कि मैदान से बाहर की छोटी घटनाएं भी टीम की छवि और फोकस को नुकसान पहुंचा सकती ऐसे में अब श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ और उसके बाद श्रीलंका व भारत में होने वाले टी20 विश्वकप को देखते हुए ईसीबी पहले ही कुछ बदलावों की योजना बना रहा है। बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ियों का व्यवहार पूरी तरह नियंत्रित और पेशेवर रहे, ताकि उपमहाद्वीप जैसे चुनौतीपूर्ण दौरों पर कोई अतिरिक्त विवाद खड़ा न हो। गिरजा/ईएमएस 13 जनवरी 2026