नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईड़ी) ने हैदराबाद से कल्याण बनर्जी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह खुद को बड़े अफसर और नेताओं का करीबी बताकर ठगी करने का काम करता था। अभी तक इस व्यक्ति पर 5978 करोड रुपए की ठगी करने के आरोप हैं। ईड़ी के अधिकारियों का कहना है, यह कुख्यात अपराधी निवेश घोटाले के आरोपी नोहर शेख के इशारे पर काम कर रहा था। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी इससे पूछताछ कर रहे हैं। एसजे / 13 जनवरी 26