बिलासपुर (ईएमएस)। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा समसामयिक डिजिटल युग में युवा सामाजिक उत्तरदायित्व विषय पर एक दिवसीय विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल युग की चुनौतियों और अवसरों के प्रति जागरूक करते हुए सामाजिक दायित्वों से जोडऩा रहा। मुख्य अतिथि बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस) ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि डिजिटल युग में युवाओं की सजगता ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने डार्क नेट, साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी जैसे खतरों से सावधान रहने का संदेश देते हुए मजबूत पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और सतर्क इंटरनेट उपयोग पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि विवेकपूर्ण चयन और निरंतर परिश्रम ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। मोबाइल का सुरक्षित रूप से करें उपयोग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति आचार्य ए.डी.एन. बाजपेयी ने कहा कि तकनीक का वास्तविक मूल्य तभी है, जब उसका उपयोग समाज के हित में हो। उन्होंने सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग, डिजिटल साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण और आपात स्थितियों में मोबाइल की सुरक्षा सुविधाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। युवाओं को राष्ट्र की ऊर्जा बताते हुए ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का उल्लेख किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएँ, शोधार्थी और प्राध्यापक उपस्थित रहे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 13 जनवरी 2026