क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। बाइक की तेज रफ्तार और स्टंटबाजी से एक नाबालिग की मौत हो गई है। तीन बाइक सवारों के बीच होड़ लगी थी, तभी एक बाइक अनियंत्रित होकर पहले पान ठेले से टकराई और फिर सीधे नाले में जा गिरी। इस हादसे में 16 वर्षीय नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक नाबालिग यामाहा क्र15 बाइक चला रहा था और दो अन्य बाइक सवारों के साथ तेज रफ्तार में रेसिंग कर रहा था। अचानक संतुलन बिगडऩे से बाइक अनियंत्रण हो गई और वह हादसे का शिकार हो गया। बाइक समेत नाबालिग युवक पहले पान ठेले से टकराई फिर नाले में गिर गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सकरी थाना क्षेत्र के आसमां सिटी के पास रविवार सुबह करीब 7 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों बाइक सवार बेहद तेज गति से गाड़ी चला रहे थे। हादसे के बाद साथ रेसिंग कर रहे अन्य बाइक सवार मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान प्रेम कुमार सिंह (16 वर्ष), पिता रामबाबू सिंह, निवासी राजकिशोर नगर, सरकंडा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सकरी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि नाबालिग को बाइक किसने उपलब्ध कराई और किन परिस्थितियों में वह वाहन चला रहा था। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 13 जनवरी 2026