क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। गुहा निषाद राज जयंती एवं वीरांगना बिलासा देवी स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में 16 जनवरी को बिलासपुर में विशाल शोभायात्रा रैली, सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर सर्व मछुवारा समाज बिलासपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक बिलासा छात्रावास, डबरीपारा-चांटीडीह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष जीवन धीवर ने की। बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश केवट ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन पिछले 25 वर्षों से निरंतर सुखाऊ राम निषाद के संयोजकत्व में सफलतापूर्वक संपन्न होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि माता वीरांगना बिलासा देवी के नाम पर ही बिलासपुर नगर की स्थापना हुई थी। उनके नाम से आज भी शहर का एयरपोर्ट सहित अनेक शासकीय एवं सामाजिक संस्थाएं संचालित हो रही हैं, जो उनके गौरवशाली योगदान को दर्शाता है। प्रकाश केवट ने बताया कि 16 जनवरी को सर्व मछुवारा समाज द्वारा गुहा निषाद राज एवं माता वीरांगना बिलासा देवी की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही भव्य शोभायात्रा के माध्यम से समाज की एकता, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में गणेशराम निषाद, नकुल निषाद, पवन केवट, मनहरण कैवर्त, रामप्रसाद केवट, किसनलाल केवट, महेश केवट, गोविंद केवट, प्रीतम केवट, महावीर केवट, लक्ष्मी केवट सहित सर्व मछुवारा समाज के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 13 जनवरी 2026