क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


- व्यापारियों में दहशत रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के गोबरा नवापारा में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने करीब 25 किलो चांदी और ढाई लाख रुपये नगद चोरी कर लिए, जिसकी कुल कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, गोबरा नवापारा के गिट्टीपारा स्थित कमलेश ज्वेलर्स के बेसमेंट में घुसकर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह है कि दुकान के साथ ही दुकान संचालक का मकान भी जुड़ा हुआ है, इसके बावजूद चोर इतनी बड़ी चोरी करने में सफल रहे। घटना की जानकारी आज सुबह दुकान संचालक को हुई, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। संदिग्धों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही चांदी चौक क्षेत्र में 8 से 10 अज्ञात नकाबपोश लोगों को हथियारों के साथ घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद से ही व्यापारी किसी बड़ी वारदात की आशंका जता रहे थे और इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई थी। बावजूद इसके, इतनी बड़ी चोरी की घटना सामने आने से व्यापारी स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 जनवरी 2026