क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


- पकका बिल हे पर उसमें(sgst, cgst) का हवाला नहीं - दवा पर बेच नं नहीं - दवा बेचने वाले को क्रषि दवा बेचने का ज्ञान नहीं - अभी तक क्रषि अधिकारी द्वारा खेत का मुआयना ओर फसल नुकसान का आंकलन नहीं किया गया - फसल की तस्वीर, दवा का फोटो, पकका बिल जिसमें जीएसटी का हवाला नहीं पेश किये गये जिलाधिकारी को गुना (ईएमएस) जानकारों का कहना हे कि क्रषि दवाई (कीटनाशक) बेंचने के लिए दुकानदार के पास B.sc. agriculture, B.sc.chemistry या इसी से संबंधित क्षेत्र (जैसे बायोकेमेस्टरी, बायोटेक्नोलॉजी, बाटनी, जूलोजी) की डिग्री या क्रषि में (1) साल का डिपलोमा होना जरूरी हे ताकि वे किसानों को सही दवा ओर जानकारी दे सके लेकिन यहाँ सब कुछ बिपरीत हे बिक्रेता के पास कोई डिपलोमा नहीं हे नाही कोई जानकारी फिर भी सरेआम बेच रहा है कीटनाशक,दवा- बमोरी ब्लॉक के ग्राम विशनवाड़ा और पाटन के किसानों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव भारी पड़ गया है। आरोप है कि एक कृषि केंद्र संचालक द्वारा गलत दवा दिए जाने के कारण किसानों की लहलहाती धनिया की फसल पूरी तरह झुलस गई है। सोमवार को बड़ी संख्या में पीड़ित किसान न्याय की गुहार लेकर गुना कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को शिकायती पत्र सौंपा हैं। किसानों ने बताया कि करीब 20 दिन पहले उन्होंने विशनवाड़ा स्थित श्रीराम कृषि सेवा केंद्र से ट्रेक्स नामक कीटनाशक दवा खरीदी थी। दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुई फसल पर जैसे ही दवा का छिड़काव किया गया, फसलें बर्बाद होने लगीं। जब किसान इसकी शिकायत लेकर दुकान संचालक के पास पहुंचे, तो उसने संवेदनहीनता दिखाते हुए जवाब दिया-जल गई तो जल गई। दुकानदार के इस अड़ियल रवैये से किसानों में भारी आक्रोश है। शिकायत लेकर पहुंचे किसानों ने बताया कि उक्त संचालक की एक दुकान ग्राम पाटन में भी है, वहां से भी दवा खरीदने वाले किसानों की फसलें खराब हुई हैं। आरोप है कि दुकानदार ने कुछ संपन्न और प्रभावशाली किसानों को विवाद से बचने के लिए पैसे वापस कर दिए हैं, लेकिन गरीब और मध्यम वर्गीय किसानों को नुकसान की भरपाई करने से इनकार कर दिया। कलेक्ट्रेट पहुंचे करीब 8 से 10 किसानों ने अधिकारियों को कीटनाशक का डिब्बा, खरीदी का बिल और खेतों में बर्बाद हुई फसल के फोटो दिखाए। किसानों का कहना है कि इस गलत दवा के कारण उन्हें लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों की मांग है कि कृषि विभाग की टीम खेतों का सर्वे कर नुकसान का आकलन करे और दोषी दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए।किसानों द्वारा पकका बिल, दवा का फोटो, फसलों की तस्वीर कलेक्टर महोदय को दी हे अब देखना है कि प्रशासन तुरंत कार्यवाही करता हे या नहीं इनका कहना है- यह मामला मेरे संज्ञान में हे मे टीम गठित कर जांच करवा रहा हू जो भी दोषी होगा कड़ी कारयवाही की जाएगी -उप संचालक कृ‎षि गुना(ईएमएस गुना)