- आरोपी गिरफतार जबलपुर (ईएमएस)। हाल के दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में चाइनीज मांझों से लोगों की जान तक चले जाने की घटनाओं के बाद सरकार ने चाइनीज मांझे के क्रय विक्रय पर पाबंदी लगा दी है। सरकार की पाबंदी के बाद जहां एक ओर प्रशासन द्वारा अब इस जानलेवा मांझे की खरीद और बिक्री , इसके इस्तेमाल पर सख्ती बरती जा रही है वहीं आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धरपकड़ की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में जबलपुर में भी पुलिस प्रशासन ने चाइनीज मांझो को लेकर गंभीर रुख अपनाया है जिसके तहत विभिन्न इलाकों में ऐसे लोगों पर सतत नजर रखी जा रही है जो चाइनीज मांझों की बिक्री में लगे हैं। पुलिस को इस हेतु बिछाने मुखबिर तंत्र से ऐसी ही एक जानकारी लार्डगंज थानांतर्गत उजार पुरवा से मिली। लार्डगंज थाना पुलिस के मुताबिक उजारपुरवा गली नंबर 4 में अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद मौके पर पुलिस दल पहुंचा जहां इसी गली में रहने वाला 39 वर्षीय सुनील साहू चाइनीज मांझा बेचते मिला। पुलिस ने मौके से बडी मां में उक्त जानलेवा मांझा बरामद करने के साथ ही आरोपी को बीएनएस की धारा 106 (1)व बीएनएससएस 223 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफतार कर लिया। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जानलेवा चाइनीज मांझे का उपयोग पतंग उड़ाने में न करें और उनके इलाके में यदि इसकी बिक्री हो रही हो तो इसकी सूचना पुलिस को दें। अजय पाठक / मोनिका / 13 जनवरी 2026