-तहसील कार्यालय में मचा हड़कंप कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में एक अन्य कृषक ने जहरीले खाद्य पदार्थ का सेवन कर लिया। पहले भी एक कृषक ने जहरीले खाद्य पदार्थ का सेवन कर लिया था, किंतु समय रहते उपचार मिल जाने के कारण उसकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम को हुए अभी 24 घंटे बीते थे कि एक और वृद्ध कृषक ने जहर सेवन कर अपनी जान देने की कोशिश की है। आरोप लगाते हुए बताया जा रहा हैं कि यह मामला रकबा में कमी के कारण धान की कम पैदावार दर्शित होने व बिक्री को लेकर जुड़ा हुआ हैं। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम झांझ निवासी कृषक दोपहर लगभग 2 बजे किसी कीटनाशक का सेवन कर हरदीबाजार तहसील कार्यालय पहुंच गया। उसके द्वारा जानकारी देने के साथ ही तहसील परिसर में हड़कंप मच गई। आनन-फानन में यह सूचना पुलिस विभाग तक पहुंची। इस बीच रास्ते से जनपद उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल गुजर रहे थे जिन्होंने अपनी गाड़ी में तत्काल इस किसान को हरदी बाजार के शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस भी मौके पर और बाद में शासकीय चिकित्सालय पहुंची। मामले में आवश्यक पूछताछ कि जा रही हैं। इस घटना को लेकर एक बार फिर कोरबा जिले में धान खरीदी की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इस तरह से आत्मघाती कदम उठाना किसी समस्या का समाधान नहीं है। एक घटना सामने आने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर पाली एसडीएम रोहित सिंह ने तत्काल राजस्व अमले व प्रबंधकों की बैठक बुलाई और उन्हें ऐसे सभी मामलों का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। कोरबा जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए हल्का पटवारी को निलंबित कर दिया वहीं तहसीलदार व फड़ प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। अब यह दूसरा मामला सामने आया है जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठना लाजिमी है। 13 जनवरी / मित्तल