क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


राजगढ़ (ईएमएस) मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में ग्रामोदय से अभयोदय मध्य प्रदेश ग्राम विकास पखवाड़ा 12 से 26 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन ग्रामोत्‍थान न्यास नेसली रोड पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अभियान परिषद के शासी निकाय के सदस्य डॉ. ओमप्रकाश सोनी एवं मुख्य वक्ता वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेंद्र शर्मा सलाहकार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक प्रवीण सिंह पवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अतिथियों का स्वागत किया गया, तत्पश्चात ध्यान का अभ्यास सभी प्रतिभागियों को कराया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा जिला समन्वयक प्रवीण सिंह पवार द्वारा प्रस्तुत की गई प्रथम सत्र में सलाहकार धर्मेंद्र शर्मा द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय विषय पर ग्राम उत्सव ग्राम चौपाल समरसता परिवार संपर्क पर्यावरण स्वावलंबन स्वदेशी को संरक्षण आदि विषयों पर जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जब तक गांव में बदलाव नहीं होगा तब तक सही विकास की कल्पना नहीं कर सकते, गाय गौशाला में सुरक्षित नहीं हो सकती गांव में ही सुरक्षित रह सकती है हम गो संरक्षण एवं जैविक खेती के लिए ग्राम वासियों के साथ चौपाल का आयोजन कर उक्त विषयो पर गांव-गांव में जाकर चर्चा करें। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने विकास में गांव की एवं ग्राम संस्कृति की महत्वपूर्ण भूमिका है ग्राम विकास प्रसफुटन समितियां गांव के विकास में अपना योगदान सक्रियता से दे और गांव में आपसी समन्वय और संवाद स्थापित कर मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के अंतर्गत शासकीय योजनाओ का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए गांव में जागरूकता कार्यक्रम एवं चौपाल का कार्यक्रम आयोजित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि गांव में 70 प्रतिशत आबादी निवास करती है और भारत की आत्मा गांव में बसती है इसलिए ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है। जिसमें सभी ग्राम विकास के आयामों पर कार्य करने हेतु सक्रियता से हम सब प्रयास करें। अंत में स्वदेशी शपथ विकासखंड समन्वयक श्री मंगल व्यास द्वारा दिलाई गई एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया गया। निखिल कुमार (राजगढ़ )14/1/2026