सेंसेक्स 244, निफ्टी 66 अंक गिरा मुम्बई (ईएममएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को भी गिरावट पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को भी बाजार नीचे आया था। दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद भी बाजार नीचे आया। इसका कारण अमेरिका और भारत के बीच व्यापार करार को लेकर जारी संशय का बना होना है जिसके कारण निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया हुआ है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 244.98 अंक नीचे आकर 83,382.71 अंकों पर बंद हुआ जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी 66.70 अंक फिसलकर 25,665.60 अंकों पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ ही लाल निशान पर बंद हुआ। वहीं केवल 12 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ ही ऊपर आकर बंद हुए। बची हुई 18 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ ही नीचे आये। इसी प्रकार निफ्टी की 50 में से सिर्फ 23 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए और शेष सभी 27 कंपनियों के शेयर नीचे आये। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 3.70 फीसदी बढ़े। वहीं एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.39 फीसदी की गिरावट रही। सेक्स की बाकी कंपनियों में एनटीपीसी के शेयर , एक्सिस बैंक , अल्ट्राटेक सीमेंट , बीईएल 1.11 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज , ट्रेंट , एचसीएल टेक , इंफोसिस , अडाणी पोर्ट्स के शेयर बढ़त पर बंद हुए। दूसरी ओर टीसीएस के शेयर , मारुति सुजुकी , सन फार्मा , हिंदुस्तान यूनिलीवर , कोटक महिंद्रा बैंक , टेक महिंद्रा , आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरावट पर बंद हुए। इससे पहले आज सुबह बाजार की बुधवार को कमजोर शुरुआत हुई। आज सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरकर 83,358.54 पर खुला। इसी तरह निफ्टी भी गिरावट के साथ 25,648 अंक पर खुला पर कुछ ही देर में इसमें सुधार देखा गया। वहीं सुबह दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो जापानी शेयरों में तेजी के चलते एशियाई बाजार में तेजी आयी। चीन का सीआईसीआई एएसआई 300 इंडेक्स 0.64 फीसदी और हांगकांग का हांग सेंग 0.34 फीसदी ऊपर आया। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.34 फीसदी नीचे आया। जापान का निक्की 1.36 फीसदी ऊपर आकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। दूसरी ओर वॉल स्ट्रीट में वित्तीय शेयरों के नीचे आने से प्रमुख इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.19 फीसदी, डॉव जोंस 0.8 फीसदी और नैस्डैक 0.1 फीसदी गिरा। ईएमएस 14 जनवरी 2026