14-Jan-2026
...


उड़ाई मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना वाली पतंग भोपाल (ईएमएस)। राजधानी भोपाल में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर भोपाल मध्य विधानसभा के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मोहब्बत और एकता का एक खास संदेश दिया है। विधायक आरिफ मसूद ने अपने समर्थकों और आम जनता के साथ मिलकर पतंग उड़ाई। खास बात ये कि वितरित की गई पतंगों पर लिखा था - मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। ये संदेश सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करने वाला है। कांग्रेस विधायक विधायक ने लोगों को तिल-गुड़ के लड्डू खिलाए और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। आरिफ मसूद ने कहा, यह देश हमेशा से एक-दूसरे के धर्म और मजहब के त्योहारों को साथ मिलकर मनाता आया है। कुछ लोग बांटने का काम करते हैं, लेकिन हम सब साथ में हैं। आज मकर संक्रांति पर हमारे विधानसभा क्षेत्र की श्रद्धालु बहनें सलकनपुर भी दर्शन करने जा रही हैं। देश और विधानसभा की खुशहाली के लिए प्रार्थना की जाएगी। इस कार्यक्रम में कांग्रेस समर्थकों ने आम जनता को पतंगें भी वितरित कीं, ताकि त्योहार का आनंद सब साथ मिलकर उठा सकें। भोपाल में ऐसे कई आयोजन हो रहे हैं, जहां लोग परिवार और दोस्तों के साथ पतंगबाजी, तिल-गुड़ और खिचड़ी का मजा ले रहे हैं। बता दें कि मकर संक्रांति का ये पर्व न सिर्फ फसल की खुशी का प्रतीक है, बल्कि एकता और प्रेम का भी संदेश देता है।