राष्ट्रीय
14-Jan-2026


सीकर (ईएमएस)। राजस्थान के सीकर जिले में जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर एक अर्टिगा कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम छह महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा फतेहपुर पुलिस स्टेशन इलाके के हरसावा गांव के पास शाम करीब 4 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक पीड़ित जो सभी एक ही परिवार के थे, लक्ष्मणगढ़ से एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। परिवार दो गाड़ियों में यात्रा कर रहा था, जिसमें अर्टिगा आगे चल रही थी तभी वह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, जिससे उसमें बैठे लोग मलबे में फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इमरजेंसी सेवाओं के आने से पहले घायलों को बाहर निकालने और मलबे से शवों को निकालने में मदद की। घायलों को इलाज के लिए फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। हालांकि उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए एडवांस सुविधाओं वाले मेडिकल सेंटर में रेफर कर दिया गया। फतेहपुर पुलिस ने बताया कि अर्टिगा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ से फतेहपुर जा रही थी, जबकि ट्रक सीकर की ओर जा रहा था। पुलिस ने कहा- कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। दुर्भाग्य से, टक्कर के कारण छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है और उनके परिवारों को सूचित किया जा रहा है। ट्रक को ज़ब्त कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। सुबोध/१४-०१-२०२६