राष्ट्रीय
15-Jan-2026
...


मुंबई(ईएमएस)। बीएमसी सहित महाराष्ट्र के 28 नगर निकायों की 2,869 सीट के लिए आज मतदान किया जा रहा है। कुल 3.48 करोड़ मतदाता 15,931 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें मुंबई के 1,700 और पुणे के 1,166 प्रत्याशी शामिल हैं। महाराष्ट्र में नगर निकायों के लिए जारी मतदान के बीच आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत वोट डालने के लिए नागपुर के महल स्थित भाऊजी दफ्तरी एनएमसी स्कूल पहुंचे। उन्होंने वोट डालकर स्याही का निशान भी दिखाया। बीएमसी चुनावों में वोट डालने के लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार गुरुवार सुबह गांधी शिक्षण भवन के मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुंबई के लोगों से मतदान की अपील की है। राज्य में बीएमसी सहित 28 अन्य नगर निगमों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। वोटर आज शाम 5:30 बजे तक अपना वोट डाल सकते हैं। राज्य के 29 नगर निगमों के छह साल से अधिक समय के अंतराल के बाद चुनाव हो रहे हैं। इन नगर निगमों में छत्रपति संभाजीनगर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, नागपुर, मुंबई, सोलापुर, अमरावती, अकोला, नासिक, पिंपरी-चिंचवड़, पुणे, उल्हासनगर, ठाणे, चंद्रपुर, परभणि, मीरा-भायंदर, नांदेड़-वाघाला, पनवेल, भिवंडी-निजामपुर, लातूर, मालेगांव, सांगली-मिराज-कुपवाड़, जलगांव, अहिल्यानगर, धुले, जालना और इचलकरंजी शामिल हैं। शिवसेना के विभाजन के बाद चुनाव इस बार बीएमसी चुनाव कई मायनों में खास है। 2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद यह पहला बीएमसी चुनाव होगा। उस साल एकनाथ शिंदे, पार्टी के अधिकतर विधायकों के साथ उद्धव ठाकरे की सेना से अलग हो गए थे। बता दें कि अविभाजित शिवसेना ने देश के सबसे अमीर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानरपालिका (बीएमसी) पर करीब 25 साल तक शासन किया था। वीरेंद्र/ईएमएस/15