- नर्मदा स्नान और अस्थि विसर्जन के लिए जा रहा था परिवार - बैरसिया में हुआ हादसा भोपाल (ईएमएस)। बैरसिया थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा बैरसिया के नरेला क्षेत्र में ठाकुर लाल सिंह स्कूल के पास रात करीब 8.30 बजे हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप लोडिंग वाहन सामने से ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। जिससे पिकअप वाहन दो हिस्सों में बट गया और लोग उसमें फंस गए। मृतक सभी विदिशा जिले के सिरोंज के है। थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक ही परिवार के 14 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर मकर संक्रांति के अवसर पर होशंगाबाद नर्मदा स्नान करने और परिवार के किसी सदस्य की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे। इसी दौरान नरेला स्थित ठाकुर लाल सिंह स्कूल के पास उनकी पिकअप वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार छह लोग भी घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान लक्ष्मीबाई अहिरवार, मुकेश, बबली बाई, हरि बाई और दीपक के रूप में हुई है। सभी मृतक एक ही परिवार से संबंधित हैं। घायलों में सूरज, विनीता, पुनीत, सूरज, मोनिका, महक, नूरी बाई, लल्लू, प्रदीप और ज्योति शामिल हैं।घटना की सूचना मिलते ही बैरसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टूटे हुए वाहन में फंसे हुए लोगों को निकालते हुए घायलों को इलाज के लिए तुरंत ही एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जुनेद / 15 जनवरी