15-Jan-2026
...


ग्वालियर (ईएमएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मजदूरों के करमठ नेता कॉम खूबचंद पार्षद की स्मृति सभा (संगोष्ठी ) पार्टी कार्यालय सरवटे भवन हजीरा ग्वालियर पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड बारेलाल पाल ने की। स्मृति सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी म प्र राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट , राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड अशोक पाठक, एवं कॉमरेड रतन वर्मा एडवोकेट (पूर्व जिला जज), कॉमरेड रविंद्र सरवटे एडवोकेट,कॉम अनवर खान,कॉम श्यामलाल वर्मा ,कॉम रमेश सविता , कॉम विनोद वर्मा ने संबोधित करते हुए कामरेड खूबचंद वर्मा द्वारा मजदूर ,किसान और गरीब मेहनतकश जनता के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करने के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि कॉमरेड खूब चंद वर्मा ने आजादी के पहले अंग्रेजों के विरुद्ध देश को आजाद कराने के लिए जहां संघर्ष और त्याग में अपनी भूमिका का निर्वाह किया वहीं आजादी के पश्चात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक जुझारू कार्यकर्ता के रूप में आम जनता मजदूर, किसान, मेहनतकश जनता को इकट्ठा कर आजीवन , समस्याओं के समाधान के लिए एवं व्यवस्था परिवर्तन के लिए किए गए संघर्ष हमेशा याद रहेंगे। हम सभी साथियों को अनुकरण कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत करने ,एवं कामरेड खूबचंद के सपनों को साकार करने के लिए तन, मन धन से योगदान कर जनता को लामबंद कर व्यवस्था परिवर्तन के लिए कार्य करना होगा। सभा का संचालन कॉमरेड अनवर खान नगर कमेटी सचिव ग्वालियर ने किया । स्मृति सभा में कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट, कॉमरेड अशोक पाठक, रतन वर्मा एडवोकेट, रविंद्र सरवटे एडवोकेट, दीप्ति वर्मा एडवोकेट, प्रकाश वर्मा ,रमेश सविता, अब्दुल शाहीद, अनवर खान , जालिम सिंह ,सुरेश वर्मा, अशोक वर्मा ,सौरभ श्रीवास्तव , संतोष आर्य,करण सिंह , ज्ञान देवी वर्मा, लक्ष्मी जाटव , मालती ,मीना, कस्तूरी ,सावित्री, लक्ष्मी, किरण, अनीता, शीतल वर्मा, आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया। ईएमएस, 15 जनवरी 2026