बालाघाट (ईएमएस). 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह जिले में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। गत दिवस कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अधिकारियों की बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। बैठक में तय किया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय बालाघाट में मुलना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में सुबह 7.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और परेड की सलामी ली जाएगी। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मुख्य समारोह के लिए संबंधित अधिकारियों को तैयारी करने के लिए पृथक-पृथक दायित्व सौंपे गए। बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों पर रोशनी की जाएगी। भानेश साकुरे / 15 जनवरी 2026