० 80 प्रतिशत मतदाताओं का हुआ दस्तावेज सत्यापन कोरिया (ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में निर्वाचन नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सोनहत विकासखण्ड के दूरस्थ एवं नेटवर्क विहीन क्षेत्र ग्राम रामगढ़ में 15 जनवरी 2026 को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कैटेगरी ‘सी’ के उन मतदाताओं के लिए आयोजित किया गया, जिनका नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची से लिंक नहीं पाया गया था। भौगोलिक कठिनाइयों एवं दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में निवासरत मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सोनहत द्वारा स्वयं ग्राम में पहुंचकर शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 48 मतदाता अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हुए और सत्यापन कराया। इस दौरान 82 वर्षीय वृद्ध श्रीमती दागुलाई बाई मानिकपुरी, निवासी रामगढ़, स्वयं उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन कराया, जो मतदाता जागरूकता का सराहनीय उदाहरण है। इसके अतिरिक्त 60 प्रतिशत दिव्यांग महिला मतदाता सुश्री तारा कुमारी की चलने में असमर्थता को देखते हुए तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय कुमार राठौर स्वयं मतदाता के निवास स्थान पर पहुंचे और उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया। शिविर के माध्यम से लगभग 80 प्रतिशत मतदाताओं का सफलतापूर्वक दस्तावेज सत्यापन किया गया। शेष 20 प्रतिशत अनुपस्थित मतदाताओं से संपर्क कर सत्यापन कराने की प्रक्रिया संबंधित बीएलओ के माध्यम से जारी है। इस शिविर में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई और निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/16 जनवरी 2026