मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान की अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ रिलीज के लिए तैयार है और हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया गया। इमरान की करीब 11 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म की चर्चा इमरान खान की वापसी से ज्यादा एक वायरल वीडियो को लेकर हो रही है, जिसमें आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स घर से धक्के मारकर बाहर निकालते हुए दिखाया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ के टीजर का हिस्सा है। इसमें आमिर खान बार-बार अपनी पहचान साबित करने की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन उनके बॉडीगार्ड्स और कॉमेडियन वीर दास को उन पर भरोसा नहीं होता। वीडियो में दिखाया गया है कि आमिर खुद को पहचान दिलाने के लिए गुहार लगाते रहते हैं, इसके बावजूद उन्हें उनके ही घर से बाहर निकाल दिया जाता है। इस मजेदार और कन्फ्यूजन से भरे सीन ने सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींचा है। इस वायरल क्लिप में असली आमिर खान नहीं, बल्कि कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर ‘आमिर खान’ के किरदार में नजर आ रहे हैं। सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की इतनी सटीक और शानदार नकल की है कि पहली नजर में उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो जाता है। उनकी बॉडी लैंग्वेज, आवाज और हाव-भाव इतने परफेक्ट हैं कि वीर दास और आमिर के बॉडीगार्ड्स तक धोखा खा जाते हैं। यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शक सुनील ग्रोवर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सुनील ग्रोवर की यह मिमिक्री उनके फैंस के लिए बिल्कुल नई नहीं है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में वह पहले भी आमिर खान की नकल कर चुके हैं। इससे पहले वह सनी देओल और मशहूर शायर गुलजार की मिमिक्री से भी लोगों को खूब हंसा चुके हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आमिर खान की नकल के दौरान सुनील ग्रोवर ने ऐसा परफॉर्म किया था कि खुद मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी एक पल के लिए कंफ्यूज हो गए थे। सुनील ग्रोवर की इस परफॉर्मेंस से आमिर खान भी खासे प्रभावित हुए थे। आमिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सुनील की तारीफ की थी और उनके टैलेंट को सराहा था। अब ‘हैप्पी पटेल’ के टीजर में एक बार फिर सुनील ग्रोवर की आमिर खान मिमिक्री चर्चा का विषय बनी हुई है। सुदामा/ईएमएस 16 जनवरी 2026