मुंबई (ईएमएस)। अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में अभिनेत्री चित्रांगदा ने सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए हैं। चित्रांगदा सिंह ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास अनुभव का विशाल भंडार है, जो उनके अभिनय में साफ झलकता है। उन्होंने बताया कि सलमान पारंपरिक तरीके से किसी किरदार की तैयारी नहीं करते। वह न तो डायलॉग्स को रटते हैं और न ही सीन की बार-बार रिहर्सल करते हैं। इसके बजाय वह किरदार की मानसिकता और भावनाओं को धीरे-धीरे समझते हैं और उसी के साथ खुद को ढालते हैं। दर्शकों को यह महसूस ही नहीं होता कि पर्दे पर दिख रही सहजता के पीछे कितनी गहरी समझ और मेहनत छिपी होती है। चित्रांगदा के अनुसार, सलमान खान का यही तरीका उन्हें ऑन-स्क्रीन हमेशा नया और दिलचस्प बनाए रखता है। उनका अभिनय कभी भी एक जैसा या उबाऊ नहीं लगता, क्योंकि वह हर सीन को सीधे और अनुमानित ढंग से निभाने के बजाय अपने खास अंदाज में पेश करते हैं। यही वजह है कि उनके किरदार लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में बने रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सलमान का सहज और प्राकृतिक स्वभाव उनके साथ काम करने वाले कलाकारों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। सेट पर वह अपने सह-कलाकारों के साथ सकारात्मक ऊर्जा और ताजगी बनाए रखते हैं, जिससे काम का माहौल सहज और उत्साहपूर्ण रहता है। चित्रांगदा ने बताया कि सलमान के साथ काम करना उनके लिए न सिर्फ मजेदार अनुभव रहा, बल्कि सीखने का भी एक बेहतरीन अवसर रहा। उनके मुताबिक, सलमान यह एहसास कराते हैं कि जब अनुभव और सहजता का सही संतुलन बन जाता है, तो कलाकार का काम अपने आप प्रभावशाली हो जाता है। फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की बात करें तो यह 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई ऐतिहासिक झड़प पर आधारित है। 15 जून 2020 को नियंत्रण रेखा पर हुई इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। फायरआर्म्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के कारण सैनिकों ने लाठियों और पत्थरों से संघर्ष किया था। फिल्म में सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने 16 बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व करते हुए अद्भुत साहस दिखाया। सुदामा/ईएमएस 17 जनवरी 2026