बालोद(ईएमएस)। जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में मेला-मंडाई के दिन से लापता युवक का शव लगभग तीन दिन बाद स्टॉप-डैम में तैरता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान चिपरा निवासी 27 वर्षीय प्रेमचंद ठाकुर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि प्रेमचंद सोमवार दोपहर 3 बजे से लापता था। मृतक मूल रूप से डौंडी का रहने वाला था और बचपन से अपने नाना-नानी के घर चिपरा में रह रहा था। वह बिजली पोल लगाने का काम करता था और अपनी मां का इकलौता सहारा था। थाना प्रभारी संतोष कुमार भुआर्य ने कहा कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत डूबने से हुई प्रतीत होती है। शव पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन तीन दिन पुराना होने के कारण वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। स्थल निरीक्षण के दौरान डैम की सीढ़ी के पास शराब की बोतल भी मिली, जिसे पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में लिया है। यह देखा जा रहा है कि घटना शराब से संबंधित किसी हादसे का परिणाम तो नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से प्रेमचंद के विवाह के लिए रिश्ते तलाशे जा रहे थे। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल है। प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि डैम, तालाब और नदी जैसी जगहों पर विशेष सावधानी बरतें, खासकर ठंड और त्योहार के समय। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सटीक कारण सामने आएगा। ग्रामीण और परिवार वाले पुलिस जांच में सहयोग कर रहे हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों और जागरूकता अभियानों को और सख्त किया जाएगा। प्रिय युवक प्रेमचंद ठाकुर की मौत ने परिवार और पूरे गांव में गहरी क्षति और मातमी माहौल पैदा कर दिया है। परिजनों ने बताया कि वह जिम्मेदार, मेहनती और परिवार का इकलौता सहारा था। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 जनवरी 2026