16-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। शहर के स्ट्रीट वेंडर्स पथ विक्रेताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने स्वनिधि योजना को अपनी विशेष प्राथमिकता में रखते हुए आज भी निगम अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि योजना का उद्देश्य केवल ऋण देना नहीं, बल्कि छोटे व्यापारियों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि आवेदन प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी बाधाओं को दूर किया जाए ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर किश्तें प्राप्त हो सकें। आयुक्त ने लंबित आवेदनों पर चर्चा करते हुए बैंकर्स को प्राथमिकता के आधार पर प्रकरणों को निराकरण के निर्देश दिए। बैंकर्स के साथ समन्वय निगमायुक्त ने बैंकों को निर्देशित किया गया कि वे प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के ऋण वितरण में तेजी लाएं। बैठक में उपायुक्त अंकिता जैन और एलडीएम दिवाकर सिंह सहित शहर के विभिन्न बैंकों के मैनेजर्स मौजूद रहे। बैठक में उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स हमारे शहर की अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्हें बिना किसी परेशानी के योजना का लाभ दिलाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। सुनील साहू / मोनिका / 16 जनवरी 2026/ 2.21