राष्ट्रीय
16-Jan-2026


- लॉ एंड ऑर्डर और वायरल वीडियो पर सरकार को घेरेगी पार्टी चंडीगढ़ (ईएमएस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता सेक्टर 37 स्थित कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास की ओर रोष मार्च निकालेंगे। मार्च का उद्देश्य पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और मुख्यमंत्री से जुड़े वायरल वीडियो के मामले में सरकार से जवाबदेही लेना है। भाजपा ने डीजीपी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से जुड़े कथित वीडियो की स्वतंत्र फॉरेंसिक जांच की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि वीडियो में श्री गुरु नानक देव जी के प्रति आपत्तिजनक आचरण दिखाया गया है। भाजपा का कहना है कि यदि वीडियो सही पाया गया तो मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। भाजपा प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल का कहना है कि पंजाब में सरेआम हत्याएं हो रही हैं और गैंगस्टरों का राज चल रहा है। भाजपा ने जालंधर पुलिस द्वारा आतिशी के वीडियो को क्लीन चिट देने और पटियाला एसएसपी से जुड़े वीडियो की रिपोर्ट सार्वजनिक न करने पर भी आपत्ति जताई है। पार्टी की मांग है कि सभी वीडियो की पारदर्शी और स्वतंत्र जांच कराई जाए। सतीश मोरे/15जनवरी ---