क्षेत्रीय
16-Jan-2026


नरसिंहपुर(ईएमएस)।. मप्र जिला खनिज प्रतिष्ठान नियम 2016 के संशोधित नियम 7 (2) (छ) के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए जिला खनिज प्रतिष्ठान जिला नरसिंहपुर के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की वार्षिक कार्ययोजना तैयार/ अनुमोदन किए जाने के लिए कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में कार्यपालिका समिति की बैठक 19 जनवरी को सायं 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। ईएमएस/16 /01 /26