क्षेत्रीय
16-Jan-2026


- कलेक्टर ने सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व नरसिंहपुर(ईएमएस)। जीएसटी बचत उत्सव कार्यशाला एवं युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत रोजगार/ स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में 19 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा। स्वरोजगार योजनांतर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वरोजगार के लिए उपलब्ध कराए गए ऋण वितरण एवं निजी क्षेत्र के फर्म/ कम्पनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराए गए आवेदकों को ऑफर लेटर वितरित किए जाएंगे। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने कार्यक्रम के पूर्व सुव्यवस्थित तैयारी एवं सफल आयोजन के लिए कार्यालय प्रमुखों को दायित्व सौंपने का आदेश जारी किया है। ईएमएस/१६/०१/२६