राज्य
16-Jan-2026


* सेंटेरियन विस्टा के टेरेस पर चल रही शराब-शबाब-हुक्का पार्टी का भंडाफोड़, आयोजक कुशल शाह के खिलाफ कार्रवाई अहमदाबाद (ईएमएस)| शहर में उत्तरायण के त्योहार की आड़ में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल शराब पार्टी पर पुलिस ने छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। अहमदाबाद के पंचवटी क्षेत्र के गुलबाई टेकरा इलाके में स्थित ‘सेंटेरियन विस्टा’ फ्लैट के टेरेस पर वासी उत्तरायण के दिन शराब, शबाब और हुक्का पार्टी चल रही थी। पुलिस के पहुंचते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 4 युवतियों और 17 युवकों सहित कुल 21 लोगों को हिरासत में लिया। टेरेस से शराब की बोतलें, बीयर के टीन, बाइटिंग सामग्री, विभिन्न फ्लेवर के हुक्के और हाई-प्रोफाइल नाश्ते का सामान बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार इस पूरी पार्टी का आयोजन कुशल शाह नामक व्यक्ति द्वारा किया गया था। डीजे की तेज आवाज और नशे में धुत युवक-युवतियों की धमा-चौकड़ी से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम में शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले एक बिल्डर का बेटा फरार हो गया होने की चर्चा भी सामने आ रही है। गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन की 500 मीटर की परिधि में अवैध रूप से चल रही इस पार्टी को लेकर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। सतीश/16 जनवरी