बिलासपुर (ईएमएस)। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढऩे वाले छात्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना में छात्र गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र आयुष यादव (21 वर्ष) लॉ सेकेंड ईयर में पढ़ता है। आग लगाने से पहले छात्र ने अपने इंस्टाग्राम में इमोशनल स्टेटस भी डाला था। ऐसे में प्रारंभिक तौर पर मामला लव अफेयर से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। गुरुवार सुबह आयुष अचानक अपने कमरे से बाहर निकला और कुछ देर बाद बोतल में पेट्रोल लेकर लौटा। इसके बाद उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। आसपास मौजूद लोगों ने घटना देख तत्काल आग बुझाई और छात्र को बचाने का प्रयास किया। दोस्तों ने पुलिस की मदद से आयुष को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अपोलो अस्पताल रेफर किया गया। सिटी कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि जीजीयू में पढऩे वाले स्टूडेंट ने सुसाइड की कोशिश की है। उसे अस्पताल में एडमिट किया गया है। पीड़ित से पूछताछ की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा दोस्तों से भी पूछताछ जारी है। यूपी का रहने वाला, पिता बीएसएफ में आयुष यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह बिलासपुर में रामायण नगर, बड़ी कोनी में निजी हॉस्टल में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता प्रमोद यादव बीएसएफ में कार्यरत हैं और वर्तमान में त्रिपुरा में पदस्थ हैं। कोनी थाना प्रभारी टीआई भावेश शेंडे ने बताया कि घटना के समय उसका रूम पार्टनर बाहर गया हुआ था। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।