सेंसेक्स 188 अंक उछला, निफ्टी 25650 के पार नई दिल्ली(ईएमएस)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। इंफोसिस के शेयरों में आई तेज उछाल के चलते सेंसेक्स और निफ्टी जैसे शेयर बाजार उच्च स्तर पर बंद हुए। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने राजस्व वृद्धि अनुमान को बढ़ाया था। रुपया लगातार तीसरे सत्र में गिरकर शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 50 पैसे गिरकर अपने सबसे निचले स्तर 90.84 (अस्थायी) के करीब बंद हुआ। दो दिनों की गिरावट के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 187.64 अंक या 0.23 प्रतिशत चढक़र 83,570.35 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 752.26 अंक या 0.90 प्रतिशत बढक़र 84,134.97 पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 28.75 अंक या 0.11 प्रतिशत बढक़र 25,694.35 पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों का हाल सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक भी लाभ कमाने वालों में शामिल थे। इसके विपरीत, इटरनल, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, सन फार्मा और मारुति पिछडऩे वाली कंपनियों में शामिल थीं। बंगलूरू स्थित इंफोसिस के शेयरों में 5.67 प्रतिशत की उछाल आई, क्योंकि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसकी परिचालन आय में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के 41,764 करोड़ रुपये से बढक़र 45,479 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने राजस्व वृद्धि अनुमान को स्थिर मुद्रा में पहले के 2-3 प्रतिशत से बढ़ाकर 3-3.5 प्रतिशत कर दिया है। बेहतर तिमाही के नतीजों से बाजार में दिखी तेजी आईटी और मिड-सेगमेंट बैंकिंग शेयरों के बेहतर तीसरी तिमाही के नतीजों के चलते सत्र के दौरान शेयर बाजारों में सकारात्मक गति देखने को मिली। हालांकि, कारोबार बंद होने के समय मुनाफावसूली ने तेजी को सीमित कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप बाजार में मामूली बढ़त ही दर्ज की गई। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि प्रमुख उद्योग सूचकांक द्वारा राजस्व वृद्धि अनुमानों में ऊपर की ओर संशोधन और प्रौद्योगिकी पर बढ़ते खर्च की उम्मीदों के कारण आईटी क्षेत्र ने बेहतर प्रदर्शन किया। यूरोपीय बाजारों में दिखी गिरावट एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक उच्च स्तर पर बंद हुआ, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में गिरावट देखी गई। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। विनोद उपाध्याय / 16 जनवरी, 2026