व्यापार
16-Jan-2026


मुंबई (ईएमएस)। आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल को भारत में प्रतिस्पर्धा-विरोधी आचरण के आरोपों के चलते गंभीर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय प्र‎तिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एप्पल को अंतिम चेतावनी दी है। आयोग का आरोप है कि कंपनी पिछले एक साल से अधिक समय से आवश्यक जानकारी और जवाब देने में सहयोग नहीं कर रही है। यदि सीसीआई एप्पल के ग्लोबल टर्नओवर के आधार पर जुर्माना तय करता है, तो कंपनी पर करीब 38 अरब डॉलर (लगभग 34.33 लाख करोड़ रुपए) का भारी जुर्माना लग सकता है। यह जुर्माना भारतीय प्रतिस्पर्धा कानून के तहत सबसे बड़े मामलों में से एक माना जा सकता है। एप्पल ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वह किसी भी तरह का दुरुपयोग नहीं कर रही। मामला फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में एप्पल ने पूरी जांच पर रोक लगाने की कोशिश की थी, लेकिन सीसीआई ने इसकी मांग खारिज कर दी। 2024 में जांच एजेंसियों ने रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें एप्पल पर आईओएस ऐप बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने और प्रतिस्पर्धा-विरोधी आचरण करने का आरोप लगाया गया था। सीसीआई ने अक्टूबर 2024 में एप्पल से जांच के निष्कर्षों पर आपत्तियां दर्ज करने और वित्तीय जानकारी देने को कहा था, लेकिन कंपनी ने आवश्यक विवरण प्रदान नहीं किया। सतीश मोरे/16जनवरी ---