:: बड़ी सौगात : 10 गांव और 40 कॉलोनियों के 1 लाख लोगों को फाटक के जाम से मिलेगी मुक्ति :: इंदौर (ईएमएस)। सांवेर विधानसभा क्षेत्र को जाम मुक्त करने और सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कैलोदहाला में 32 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का भूमिपूजन किया। सिलावट ने इसे क्षेत्र के विकास के लिए नींव का पत्थर बताते हुए कहा कि यह ब्रिज एक साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी भी विशेष रूप से मौजूद थे। :: सांवेर में 7 साल में बिछा 974 करोड़ की सड़कों का जाल : मंत्री सिलावट समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सिलावट ने कहा कि 2019 से 2026 तक सांवेर में सड़कों का कायाकल्प हुआ है। इन 7 वर्षों में 974 करोड़ की लागत से 906 किमी लंबी 185 सड़कों की स्वीकृति कराई गई है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का आभार माना। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि सिंहस्थ के मद्देनजर मांगलिया, बरलाई जागीर और अजनोद जैसे स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जा रहा है। :: ब्रिज बनने से क्या बदलेगा? जाम से मुक्ति : कैलोदहाला रेलवे फाटक पर लगने वाले लंबे जाम से 1 लाख लोगों को निजात मिलेगी। समय की बचत : 800 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा यह ब्रिज सांवेर और इंदौर के बीच कनेक्टिविटी को तेज करेगा। इन गांवों को लाभ : कैलोदहाला, शक्करखेड़ी, ढाबली, मांगलिया, रामपिपलिया, गारीपिपलिया, भांग्या, जाख्या, जस्सा कराडिया और भानगढ़ के ग्रामीणों का सफर आसान होगा। सिंहस्थ कनेक्टिविटी : 2028 में उज्जैन जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह वैकल्पिक और सुगम मार्ग बनेगा। :: ब्रिज की प्रोफाइल :: लागत : 32 करोड़ रुपए लंबाई : 800 मीटर चौड़ाई : 15 मीटर डेडलाइन : जनवरी 2027 तक काम पूरा करने का लक्ष्य कार्यक्रम में श्रवणसिंह चावडा, पार्षद सुरेश कुलवाडे, राकेश सोलंकी, पप्पू शर्मा, विपीन जागीरदार, विष्णु चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रकाश/16 जनवरी 2026