राज्य
16-Jan-2026


:: बुरहानपुर में अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुरैना और बड़वानी समेत कई जिलों में बड़ी कार्रवाई :: भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 15 दिनों में पुलिस ने विभिन्न जिलों में दबिश देकर कुल 53 अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, हथियार बनाने की मशीनरी और भारी मात्रा में कच्चा माल जब्त किया है। पुलिस की इस सक्रियता से प्रदेश में संभावित गंभीर अपराधों को रोकने में मदद मिली है। :: बुरहानपुर के जंगलों में चल रही थी फैक्ट्री :: बुरहानपुर पुलिस ने पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में स्थित अस्थायी झोपड़ियों पर दबिश देकर अवैध हथियार निर्माण की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। हालांकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन मौके से 5 तैयार पिस्टल, 7 अर्धनिर्मित पिस्टल, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर और सांचे जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री की कीमत करीब 2.50 लाख रुपये आंकी गई है। इन जिलों में भी हुई बड़ी बरामदगी: मुरैना : तस्करी की सूचना पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 पिस्टल, 20 जिंदा राउंड और 8 मैगजीन बरामद की। बड़वानी : महाराष्ट्र से हथियार लेकर आ रहे एक संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से 2 देशी पिस्टल और 6 देशी कट्टे मिले। देवास व छतरपुर : देवास पुलिस ने दबिश देकर 6 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर और 1 कट्टा जब्त किया, वहीं छतरपुर जिले में अलग-अलग कार्रवाइयों में 9 अवैध हथियार पकड़े गए। सतना व अन्य : सतना में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा दतिया और पन्ना में भी 1-1 हथियार जब्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों के नेटवर्क और उनके ग्राहकों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का उद्देश्य प्रदेश में अवैध हथियारों की आपूर्ति श्रृंखला को पूरी तरह ध्वस्त करना है। प्रकाश/16 जनवरी 2026