राज्य
16-Jan-2026
...


:: केंद्रीय विद्यालय, कसरावद में विशेष सेमिनार; विद्यार्थियों को बताए पर्यटन में करियर और सरकार की योजनाओं के गुर :: इंदौर (ईएमएस)। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत भारत पर्यटन इंदौर द्वारा केंद्रीय विद्यालय कसरावद में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा टूरिज्म क्लब के सदस्यों और अन्य विद्यार्थियों को पर्यटन के महत्व, इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाओं और भारत सरकार की विभिन्न पर्यटन योजनाओं से अवगत कराना था। सेमिनार में विद्यालय के लगभग 80 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक पहचान का आधार भी है। युवाओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि वे ही पर्यटन के असली ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्हें अपने आसपास के पर्यटन स्थलों को साफ-सुथरा रखने, ऐतिहासिक विरासत को नुकसान न पहुँचाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। पर्यटन विभाग का मानना है कि जागरूक युवा पीढ़ी न केवल विरासत का संरक्षण करेगी, बल्कि इस क्षेत्र में पेशेवर करियर बनाकर देश के विकास में भी योगदान देगी। :: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया कौशल :: सेमीनार के दौरान पर्यटन विषय पर आधारित एक विशेष प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने भारत के ऐतिहासिक स्थलों और पर्यटन नीतियों से जुड़े सवालों के जवाब दिए। प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पर्यटन विभाग की ओर से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों और विभागीय अधिकारियों ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अतिथि देवो भव: की परंपरा को आत्मसात करें और पर्यटन स्थलों की गरिमा बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रकाश/16 जनवरी 2026