:: 632 करोड़ की मूल राशि जमा, 276 करोड़ का सरचार्ज माफ; अब 31 जनवरी तक मिलेगा लाभ :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण को उपभोक्ताओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। अब तक प्रदेश के 11 लाख 88 हजार 240 बकायादार उपभोक्ताओं ने योजना के तहत अपना पंजीयन करा लिया है। इस प्रक्रिया में अब तक 632 करोड़ 92 लाख रुपये की मूल राशि बिजली कंपनियों के खाते में जमा हुई है, जबकि सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 276 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ कर दिया है। मंत्री तोमर ने बताया कि उपभोक्ताओं के उत्साह और उनकी सतत भागीदारी को देखते हुए विभाग ने प्रथम चरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जनवरी 2026 कर दिया है। पिछले साल 3 नवंबर से शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य उन उपभोक्ताओं को राहत देना है जिनका बिल तीन माह से अधिक समय से बकाया है। उन्होंने अपील की है कि उपभोक्ता निर्धारित समय सीमा के भीतर एकमुश्त भुगतान कर 100 फीसदी तक सरचार्ज माफी का लाभ उठाएं। :: कंपनियों का प्रदर्शन :: आंकड़ों के अनुसार, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 3.84 लाख उपभोक्ताओं ने 403.69 करोड़ रुपये की मूल राशि जमा की है। पूर्व क्षेत्र कंपनी में 3.98 लाख उपभोक्ताओं ने 122.79 करोड़ रुपये और पश्चिम क्षेत्र में 4.05 लाख उपभोक्ताओं ने 106.44 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। पंजीयन की सुविधा बिजली कंपनी के ऐप, कॉमन सर्विस सेंटर और एमपी ऑनलाइन पर भी उपलब्ध है। प्रकाश/16 जनवरी 2026